Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना 

Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना 

Sapne Mein Andha dekhna

Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना 

सपना हर किसी को आता है। ऐसा कोई भी नहीं मिलेगा जिसे सपना नहीं आता । हां मगर उन लोगों को सपने नहीं आते जो लोग जन्म से ही अंधे होते हैं। बाकी के सभी लोग सपने देखते हैं जो लोग देख सकते हैं।
  ऐसे में सपने तो सभी लोग देखते हैं परंतु सभी लोगों का सपना एक जैसा नहीं होता है। यहां तक कि एक ही आदमी के द्वारा देखे गए सपनों का दृश्य भी एक सा नहीं होता है। हर एक सपना अपने आप में अलग होता है।www.sitehindi.com

 सपने में अंधा देखना 

  सपनों के बारे में कहा गया है कि सपने व्यक्ति के जीवन से संबंधित संकेत देने आते हैं। इनके द्वारा यह पता चलता है कि निकट भविष्य में क्या कुछ घटनाएं घटने वाली है। संसार का कोई भी व्यक्ति अपने सपने के आधार पर आने वाले निकट समय का अनुमान लगा सकता है।
Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना 
  भारत में तो ऐसे लोगों की तादाद बहुत ही ज्यादा है जो लोग अपने सपने के आधार पर शुभ तथा अशुभ  का अनुमान लगाते हैं। भारतीय लोग सपनों पर आस्था रखते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। मुझे भरोसा है कि ज्योतिष शास्त्र के सभी विधाओं पर भरोसा रखने वाले लोग भारत में मिल जाएंगे।

Sapne Mein Andha dekhna

 दोस्तों इस लेख में हम बताने वाले हैं कि Sapne Mein Andha dekhna www.sitehindi.com सपने में अंधा देखना क्या फल देने वाला सपना होता है? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में अंधा देखना किस प्रकार का सपना है तो यह लेख खासतौर पर आप ही के लिए है। आइए जान लेते हैं सपने के बारे में ।
Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना 
वैसे वास्तविक जीवन में हम सभी अंधा तो बहुत ही देखते हैं क्योंकि ऐसे लोग बहुत से हैं जो देख नहीं पाते हैं पर सपनों की दुनिया में अंधा बहुत ही कम देखने को मिलता है। किंतु जब हम सपने में अंधा देखते हैं तो इसमें हम से संबंधित खास संकेत छुपा हुआ होता है। वैसे भी हम जब इस सपने को देखते हैं तो इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए बेताब हो जाते हैं कि सपने में अंधा देखना क्या अर्थ लेकर आता है।www.sitehindi.com
Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना 
 तो यहां हम आपको बता देना चाहेंगे कि सपने में अंधा देखने का सपना व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।यह एक नकारात्मक किस्म का सपना है। दरअसल इस सपने को कार्य में रुकावट आने का संकेत माना गया है। आप जब भी यह सपना देखिए तो समझ लीजिए कि आपके कार्य में रुकावट आने की संभावना बन रही है।
 Sapne Mein Andha dekhna सपने में अंधा देखना = कार्य में रुकावट आए

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[an error occurred while processing the directive]
error: Content is protected !!
91 club